जब आग लगती है दिल में किसी
एक मंज़िल को पाने की चाह में
तब चमकने लगती हैं आँखें उसकी
अपने मुकाम के इंतज़ार में ।
बिना कुछ बोले ये आँखें
बहुत कुछ बता जाती हैं ।
जलती है आग जिनके दिलों में उनकी आँखें
दूसरों के दिलों में भी आग भड़का जाती हैं ।
लफ़्ज़ों के जालों को बुनने से अच्छा
चलिए आँखों से आँखें मिलाकर तो देखें
मेरे दिल में जो आग जल रही है
क्या वह आपके दिल तक पहुँच रही है ?
Leave a Reply