ऐ कारवान-ए-ज़िन्दगी

निकल जाते हैं तेज़ी से कारवाँ ज़िन्दगी के

और पीछे उड़ती धूल मेरे लिए छोड़ जाते हैं ।

 

कभी कुछ लोग हाथ खींचके मेरा

कर लेते हैं सवार अपने कारवाँ में दो पल को

फिर कुछ दूरी में धक्का देके मुझको

वे अपने रास्ते चले जाते हैं ।

 

निकल जाते हैं तेज़ी से कारवाँ ज़िन्दगी के

और पीछे उड़ती धूल मेरे लिए छोड़ जाते हैं ।

 

अब तो है तुझसे यही गुज़ारिश कि ऐ कारवान-ए-ज़िन्दगी–

तू बख़्श दे इस नाचीज़ को, इसे पड़े रहने दे यहाँ गुमनाम ।

तेरे सपने तेरी आरज़ुओं से अब इसे न कोई वास्ता न कोई काम ।

तू मिलने दे इसे खाक में, बढ़ जा आगे बेपरवाह ।

तुझ पर सवार होने वाले तो आगे और भी मिल जाएँगे ।

 

क्या पता तू जब आएगा वापस यहाँ लौटके

शायद यहाँ का मंज़र ही बदला हुआ पाए ?

कई सफ़र ज़िन्दगी के

पैरों से तय नहीं किए जाते ।

 

ऐ कारवान-ए-ज़िन्दगी, तू बख़्श दे इस नाचीज़ को,

तुझ पर सवार होने वाले तो आगे और भी मिल जाएँगे ।

 

 

 

 



4 responses to “ऐ कारवान-ए-ज़िन्दगी”

  1. बहुत सुंदर

    Liked by 1 person

    1. शुक्रिया !

      Like

    1. धन्यवाद !

      Like

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s

About Me

Nehaan in Persian means ‘secret’ or ‘hidden.’ In Japanese, the same word means ‘nirvana.’ In these pages, I will make an attempt to explore, and if possible, partly or fully reveal what lies hidden from our view in our day-to-day lives. The path will be characterised by a certain lack of method which I think is characteristic of human intuition. I write and shall continue to write only when inspired to do so. This also means I might occasionally make forays into varied fields such as science, music, philosophy, language, linguistics and poetry, to name a few. I hope this would not put off new readers and tire the old ones! But who am I to complain–even the lovers of fine wine feel repulsed by the first drop and still, quite strangely, dizzy by the last.

%d bloggers like this: