जिस जगह जिस मक़ाम पे आप हैं
सारी दुनिया देखती है कि आप कामयाब हैं
हमारी हैसियत ही क्या कि आपकी बराबरी करें
हम तो पूरे शहर में शेर कहने के लिए बदनाम हैं
जिस जगह जिस मक़ाम पे आप हैं
सारी दुनिया देखती है कि आप कामयाब हैं
हमारी हैसियत ही क्या कि आपकी बराबरी करें
हम तो पूरे शहर में शेर कहने के लिए बदनाम हैं
अच्छा लिखते हो
LikeLiked by 2 people
शुक्रिया !
LikeLiked by 1 person
“तू मुस्करा के देख मेरा काम हो जाये,
मैं बदनाम हो जाऊँ तेरा भी नाम हो जाये”
वाह मोहतरमा लिखते रहिये ऐसे ही
LikeLiked by 2 people
शुक्रिया !
LikeLiked by 1 person