मैं हूँ आज़ाद–
आकाश हूँ मैं
मैं हूँ नूर–
आफ़ताब हूँ मैं
मैं हूँ अमृत–
महताब हूँ मैं
मैं हूँ अँधेरा–
रात हूँ मैं
मैं हूँ गहरा–
समन्दर हूँ मैं
मैं हूँ ऊर्जा–
तूफ़ान हूँ मैं
मैं हूँ चंचल–
लहर हूँ मैं
मैं हूँ शीतल–
आब हूँ मैं
मैं हूँ रोष–
ग्रीष्म हूँ मैं
मैं हूँ प्यार–
बरसात हूँ मैं
मैं हूँ संघर्ष–
शीत हूँ मैं
मैं हूँ उमंग–
बहार हूँ मैं
मैं हूँ विश्वास–
बचपन हूँ मैं
मैं हूँ जोश–
जवानी हूँ मैं
मैं हूँ सब्र–
बुढ़ापा हूँ मैं
मैं हूँ रहस्य–
मृत्यु हूँ मैं
मैं हूँ बाहर–
मन हूँ मैं
मैं हूँ अंदर–
धड़कन हूँ मैं
मैं हूँ आधार–
साँस हूँ मैं
मैं हूँ जीवंत–
ब्रह्म हूँ मैं
Leave a Reply